
रांची, 18 सितंबर (Udaipur Kiran News) झारखंड की राजधानी रांची में आगामी 20 सितंबर को होटल ब्लूज शिवालिक में शाम छह बजे से ‘डांडिया नाइट’ का कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसमें सुमधुर गानों पर नृत्य कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसकी जानकारी होटल के संचालक अरविंद चौधरी ने गुरुवार को दी।
अरविंद चौधरी ने बताया कि य़ह कार्यक्रम माउंट डिवाइन के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है। प्रतिभागियों में सर्वश्रेष्ठ परिधान वालों को ट्रॉफी देकर और बेहतरीन गरबा नृत्य करने वालों को डांडिया स्टीक, वेलकम ड्रिंक, स्नैक्स और रात्रि भोजन कराकर सम्मानित किया जाएगा।
इसमें शामिल होने वालों में एक व्यक्ति को बतौर पास 999 रुपये, जोड़ी को 1499 रुपये और पारिवारिक पास के लिए 1999 रुपये देने होंगे। पारिवारिक पास पर चार व्यक्ति शामिल हो सकते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak
