हल्द्वानी, 12 सितंबर (Udaipur Kiran) । नवरात्रि के अवसर पर शहर में सांस्कृतिक आयोजनों की धूम रहेगी। स्टार हाउस प्रोडक्शन की ओर से पूजा प्रीत और निकिता के संयोजन में डांडिया नाइट का आयोजन 24 सितंबर को शिव गौरी बैंक्वेट हाल लालडांठ रोड में होगा।
आयोजक पूजा प्रीत ने बताया कि पारंपरिक रंग-बिरंगे परिधानों में सजे-धजे प्रतिभागी गरबा और डांडिया की ताल पर थिरकते हुए नजर आएंगे। इस खास कार्यक्रम में लाइव डीजे म्यूजिक और डांस की विशेष व्यवस्था की गई है। विजेताओं के लिए आकर्षक पुरस्कार भी रखे गए हैं। प्रतिभागी पारंपरिक वेशभूषा में शामिल होकर नवरात्रि की गरिमा और उत्साह का आनंद ले सकेंगे।
(Udaipur Kiran) / अनुपम गुप्ता
