
कानपुर, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के शहर कानपुर में मेट्रो द्वारा शुक्रवार की शाम बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन पर गोल्डन क्लब के सहयोग से नृत्य प्रस्तुति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस मौके पर नन्हे कलाकारों ने अपनी मनमोहक प्रस्तुतियों से यात्रियों और दर्शकों का दिल जीत लिया। यह जानकारी शुक्रवार को यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने दीं।
यूपीएमआरसी के प्रबंध निदेशक सुशील कुमार ने बताया कि शाम से शुरू हुए कार्यक्रम में लगभग 15 बाल कलाकारों ने एक के बाद एक आकर्षक नृत्य प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया और खूब तालियां बटोरीं। बच्चों की प्रस्तुतियों के बाद उनके परिजनों ने भी सम्मिलित होकर मंच पर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया, जिसने माहौल को और भी जीवंत बना दिया।
प्रबंध निदेशक ने बताया है कि कानपुर मेट्रो और गोल्डन क्लब द्वारा ‘शो योर टैलेंट’ पहल के अंतर्गत 15-17 एवं 22-24 अगस्त को बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन पर शाम 4:30 बजे से द गोल्डन प्लेटफॉर्म कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जा रहा है। 30 अगस्त को ग्रैंड फिनाले के साथ इसका समापन होगा।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
