

दमोह, 22 नबम्बर (Udaipur Kiran) मध्य प्रदेश के दमोह में पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने शनिवार को दुपहिया वाहन चालकों को हेलमेट पहनाये। लगभग 1 घंटे से अधिक का समय उन्होने चैराहे पर बिताया एवं वाहन चालकों को समझाईस भी दी। पुलिस अधीक्षक सोमवंशी ने कहा कि हमारा यह अभियान लोगों को जागृत करने के लिये है। जीवन अनमोल है इसलिये लोगों को इसका मूल्य समझना चाहिये एवं अन्य लोगों को भी यातायात के नियमों का पालन करने के लिये प्रेरित करना चाहिये। उन्होने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा आने वाले समय मंे हम बडी कार्यवाई करेंगे। नियमों का पालन नहीं करने वालों के विरूद्ध कानून के हिसाब से कार्यवाई की जायेगी।
एसपी सोमवंशी ने पुलिस विभाग के सभी अधिकारी,कर्मचारियों से कहा कि अगर कोई भी पुलिस का अधिकारी,कर्मचारी बिना हेलमेट के पाया जाता है तो उसका यातायात के नियमानुसार जुर्माना किया जायेगा एवं विभाग के अनुसार जो दण्ड के प्रावधान दिये गये है उसको भी दिया जायेगा। कार्यवाई के दौरान सीएसपी एच.आर.पांडे के साथ यातायात प्रभारी श्रीदुबे एवं जिला पुलिस बल एवं यातायात पुलिस उपस्थित रही।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव