






दमोह, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के दमोह नगर में बुधवार को देर रात्रि पुलिस द्वारा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र में दबिश देकर आधा सैकडा से अधिक लोगों को हिरासत में लिया गया है। पुलिस की जांच अभी जारी है मकान मालिक से इनके संबध में पूछताछ की जा रही है।
शहर कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने बुधवार की रात बिलवारी मुहल्ला में एक मकान में दबिश दी। पुलिस को सूचना मिली थी कि यहां बडी तादाद में एक साथ एक मकान में निवास कर रहे हैं, जहां पुलिस ने पहुंचकर सूचना को सही पाया। लगभग 60 से 65 लोगों को हिरासत में लिया गया है। इनसे पूछताछ की जा रही हैै कि ये लोग यहां कब से रह रहे हैं और कहां के रहवासी है। बताया जाता है कि इनमें से अधिकांश उत्तर प्रदेश के निवासी हैं जो कि घूम घूमकर कपडे, माला, प्लास्टिक के सामन एवं फूल के साथ विभिन्न प्रकार के सामग्री का विक्रय करते हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
