Madhya Pradesh

दमोह : मां को मगरमच्छ ने पकडा तो बेटा ने बचाया

दमोह-मां को मगरमच्छ ने पकडा तो बेटा ने बचाया
दमोह-मां को मगरमच्छ ने पकडा तो बेटा ने बचाया
दमोह-मां को मगरमच्छ ने पकडा तो बेटा ने बचाया

दमोह, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) जिले के तेंदुखेडा क्षेत्र के ग्राम झलोन में खेत में धान का रोपा लगा रही एक महिला को मगरमच्छ ने अपना शिकार बनाने हमला कर दिया। समीप ही महिला की पुकार सुनकर बेटे ने तत्काल नाले में छलांग लगा दी और मां को मगरमच्छ से छुडाया।

बताया जा रहा है कि मंगलवार को दोपहर में संतोष रानी पति कोमल अहिरवाल अपने निजि खेत में धान का रोपण कर रही थी समीप ही उसका बेटा भी खेती के कार्य में लगे हुये थे तभी खेत के समीप से निकले नाले में से मगरमच्छ ने छलांग लगाकर महिला को खींचकर ले जाने लगा उसकी पुकार से बेटा भागा और नाले में छलांग लगा दी समीप ही खेती के कार्य में लगे ग्रामीणों ने भी दौड लगायी और पत्थर फेंकना प्रारंभ कर दिये। जैसे ही महिला को मगरमच्छ ने छोडा महिला जान बचाकर नाले से बाहर निकली, क्योंकि नाला उथला था और उसमें पानी की गहराई दो तीन फुट थी। घायल महिला को तेंदूखेडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लाया गया जहां उसका उपचार चल रहा है उसके बांये हाथ मेें मगरमच्छ के हमले से गहरे दांत लगने से घाव हो गये हैं।

वन मंडलाधिकारी ईश्वर जरांडे ने बताया कि मगरमच्छ को पकडने के लिये टीम को रवाना कर दिया गया है। ज्ञात हो कि दमोह जिले की ब्यारमा नदी में काफी तादाद में मगरमच्छ हैं और यह उसके सहायक नालों एवं ग्रामों में पहुंच रहे हैं।।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top