


दमोह 28, नबम्बर(Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में एसआईआर की प्रगति के संबध में जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कोचर ने शुक्रवार को बताया कि 91.04 प्रतिशत कार्य निर्विध्न रूप से सम्पन्न हो गया है। उन्होंने कहा कि धन्यवाद और बधाई के पात्र वह सभी बीएलओ और अधिकारी हैं जो जिम्मदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभा रहे हैं।
विदित हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता गहन पूनरीक्षण यानि एसआईआर का कार्य चल रहा है। 04 नबम्बर से प्रारंभ हुये इस विशेष अभियान में दमोह जिले में 91 प्रतिशत से अधिक कार्य होने के संबध में जानकारी प्राप्त हो रही है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने विस्तृत रिपोर्ट स्थानीय पत्रकारों के समक्ष पेश करते हुये अपने अनुभव भी साझा किये एवं पत्रकारों के प्रश्नों के उत्तर भी दिये। उन्होंने कहा 4 दिसम्बर तक कार्य पूर्ण होने के बाद एैसे मतदाताओं पर कार्य प्रारंभ होगा जो एएसजीआर की श्रेणी में आते हैैं। यह वह हैं जिनकी मृत्यू हो गयी,कहीं और निवास करने लगे,डूपलीकेट मतदाता,अनुपस्थित मतदाता और जिन्होने फार्म भरने और हस्ताक्षर करने से मना किया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि निर्धारित दिनांक से नोटिस देने का कार्य,दावा एवं आपत्तियों का क्रम प्रारंभ किया जायेगा। उन्होने स्पष्ट शब्दों में कहा कि किसी भी मतदाता का नाम सीधे तौर पर नहीं काटा जायेगा। प्रत्येक एैसे व्यक्ति को जो कि एसआईआर के सर्वे में एएसजीआर की श्रेणी में आया है उसको अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जायेगा।
अनुभव भी साझा किये-
जिला निर्वाचन अधिकारी सुधीर कोचर ने कहा कि हमारे सामने अनेक चुनौतियां आयीं और हमारे बीएलओ अपनी बौद्धिक क्षमता का उपयोग करते हुये इस बाधा को पार करते गये। इसके लिये उन्होने सभी को बधाई देते हुये कहा सबसे बडी कुछ चुनौतियां जो थी उनमें से उडिया,बंगाली और अन्य राज्यों की वह भाषायें जिनसे संबधित व्यक्ति दमोह में अन्य राज्यों से आये हैं। हमने अनुवादकों को उसमें सम्मिलित कर समस्या का समाधान किया और एसआईआर सम्पन्न करायी।
हेल्प डेस्क बनी वरदान‘
जिला निर्वाचन अधिकारी कोचर ने कहा कि हेल्प डेस्क लोगों के लिये वरदान बन रही है। कलेक्टेड के निम्न तल में हमने कुछ अधिकारी,कर्मचारियों की ड्यूटी लगायी है जो कि लोगों को मदद कर रहे हैं। हमने प्रतिदिन फेशबुक लाईव प्रारंभ किया है लोगों की जिज्ञासा एवं शंकाओं का समाधान लगातार किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव