

दमोह, 10 सितंबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के दमोह कलेक्टर के रूप में बुधवार को दोपहर में मिशा सिंह आईएएस ने विधि अनुसार पद पर ग्रहण किया। उनका स्वागत पुष्प गुच्छ देकर एडीशनल कलेक्टर मीना मसराम, सीईओ जिला पंचायत प्रवीण फुलपगारे, सहायक कलेक्टर ऋषिकेश विजय ठाकरे, एसडीएम आर.एल.बागरी द्वारा स्वागत किया गया। परिचय के साथ कलेक्टर मिशा सिंह द्वारा सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
ज्ञात हो कि कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर 9 सितम्बर से 21 सितम्बर तक अवकाश पर हैं। मध्य प्रदेश सरकार के द्वारा इस अवधि के लिए मिशा सिंह को दमोह कलेक्टर के रूप में कार्य करने के आदेश जारी किए थे जिसके परिपालन में मिशा सिंह ने आज कार्यभार गृहण किया।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
