Madhya Pradesh

दमोह, मैनिट की टीम ने दो हॉट स्पॉट और छह ब्लैक स्पॉट का लिया जायजा

दमोह-सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने 02 हॉट स्पॉट और 6 ब्लैक स्पॉट का लिया जायजा
दमोह-सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने 02 हॉट स्पॉट और 6 ब्लैक स्पॉट का लिया जायजा
दमोह-सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने 02 हॉट स्पॉट और 6 ब्लैक स्पॉट का लिया जायजा
दमोह-सडक दुर्घटनाओं में कमी लाने 02 हॉट स्पॉट और 6 ब्लैक स्पॉट का लिया जायजा

दमोह, 03 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले में सडक दुर्घटनाओं के कारण और उसके निराकरण के लिये विशेषज्ञों की टीम उन स्थानों पर जा रही है, जहां पूर्व में सर्वाधिक दुर्घटनाएं हुई हैं। जिला कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर द्वारा मैनिट भोपाल को पत्र लिखा गया था कि दमोह और उसके आसपास के क्षेत्रों में काफी दुर्घटनाएं हो रही है, उनको कैसे रोका जाए, इसी संदर्भ में रविवार को फिर हमने टीम के साथ भ्रमण किया है।

मैनिट भोपाल के एच.ओ.डी अनुज जायसवाल ने रविवार कोे बतायाकि आज हमारे द्वारा 08 लोकेशन पर भ्रमण किया गया है। कल बाकी लोकेशन पर टीम द्वारा जाकर देखा जाएगा। हम यह देख रहे हैं कि क्या कारण है जिसकी वजह से एक्सीडेंट हो रहे हैं, क्या कमियां हैं। इसका एनालिसिस करके एक रिपोर्ट जिला कलेक्टर को सौंपी जाएगी। हमारा प्रयास है कि 2 माह के भीतर जिला प्रशासन को हम रिपोर्ट सौंप देंगें। उन्होने बताया आज 02 हॉट स्पॉट मारा तिराहा और महादेव घाट पुल एवं 06 ब्लैक स्पॉट इमलाई फैक्ट्री, समन्ना तिराहा, बिदारी घाटी, नया तालाब जबेरा, सतघटिया घाटी, फल्को नाला कुल 08 स्पॉट का विशेष ऑडिट किया गया है

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top