


दमोह, 28 सितम्बर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के दमोह नगर में रविवार को अमर शहीद भगत सिंह की जयंती के अवसर पर महाविघालीन छात्रों के द्वारा पथ संचलन किया गया। स्थानीय तहसील ग्राउंड परिसर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों के द्वारा प्रेरणादायी उद्बोधन और एकल गीत के माध्यम से उपस्थित महाविघालीन छात्रों को संबोधित किया गया।
कार्यक्रम के प्रारंभ में संघ की परंपरा के अनुसार ध्वज प्रणाम,प्रार्थना और शस्त्र पूजन किया गया। संघ के जिला प्रचारक भईयन कुमार और नगर संघचालक डॉ विक्रांत चौहान की विशेष उपस्थिति रही। घोष की धुन पर कदमताल करते हुये स्वयंसेवकों ने लगभग दो किलोमीटर की दूरी नगर के प्रमुख मार्गों से होकर तय की एवं समापन तहसील ग्राउंड में किया गया। पथ संचलन कर रहे स्वंय सेवकों का जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
