


दमोह, 09 नबम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह नगर में एक दिन में दो चाकू बाजी की घटनाएं सामने आयी हैं। एक में युवक पर प्रहार होते होते बच गया तो एक में युवक असमय काल के गाल में समा गया। नगर में एक गौ सेवक युवक सुमित जैन को चाकू मारकर मौत के घाट उतारने का मामला सामने आया है।
घटना 08 नबम्बर की रात्रि की है। मृतक अपने साथियों के साथ मोटर साईकिल पर सवार होकर किल्लाई नाका की तरफ जा रहा था। इसी दौरान एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन लोगों से कुछ कहा सुनी हो गयी। इसी बात को लेकर गुस्साये युवकों ने सुमित जैन पर चाकू से बार कर दिया। घायल युवक को जिला चिकित्सालय लाया गया जहां से चिकित्सकों ने उसको जबलपुर मेडीकल कॉलेज रिफर कर दिया। जबलपुर जाते समय घायल सुमित ने रास्ते में ही दम तोड दिया। दमोह थाना प्रभारी मनीष कुमार के द्वारा सूचना मिलते ही तत्काल घेराबंदी कर आरोपी आकाश पाठक,शिवम एवं अंकुर राजपूत को हिरासत में ले लिया है। पुलिस हत्या में सम्मिलित चौथे युवक की सरगर्मी से तलाश कर रही है।
घटना से दुखी परिजन एवं साथियों का ज्ञापन-
उक्त घटना से दुखी परिजनों के साथ गौ सेवकों एवं मृतक के साथियों ने एक ज्ञापन नगर दण्डाधिकारी आर.एल.बागरी एवं सीएसपी एच.आर.पांडे को सौंपते हुये दमोह में बढती घटनाओं पर रोक लगाने की मांग की है। उन्होने अपने ज्ञापन में बढते नशे के व्यापार पर भी अंकुश लगाने एवं दोषियों के विरूद्ध कार्यवाई की मांग की है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव