

दमोह, 10 नबम्बर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह में राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य प्रियांक कानूनगो ने सोमवार को ईसाई मिशनरी मामले में प्रशासन को आड़े हाथों लेते हुये अनेक गंभीर आरोप लगाये। स्थानीय गाडी खाना बाल्मिकी बस्ती में एक पत्रकार वार्ता का आयोजन करते हुये उन्होंने दमोह पुलिस की भूमिका पर भी प्रश्न चिंह अंकित किये। इस अवसर पर उन्होने मिशन अस्पताल के मामले में डा.अजय लाल को बचाने का आरोप पुलिस एवं प्रशासन पर लगाया। कानूनगो ने कहा कि बार बार हम आदेश जारी कर रहे हैं लेकिन कार्यवाई नहीं हो रही है। हम कानून के हिसाब से कार्यवाई की मांग कर रहे है जो कि अवश्य होना चाहिये। उन्होंने अनेक आरोप इस दौरान प्रशासन एवं पुलिस पर लगाये एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री डा.मोहन यादव की प्रशंसा की।
उंची जाति के लोग हम लोगों पर आरोप लगाते रहे हैं-
राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग सदस्य प्रियांक कानूनगो ने स्वयं को अंत्योदय की वाली जाति का बताते हुये एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि उंची जाति के लोग हम लोगों पर हजारों बर्षों से आरोप लगाते रहे हैं। ज्ञात हो कि कांग्रेस नेता मुकेश नायक के द्वारा अजय लाल के पक्ष में प्रेस कांफ्रेस गत माह की गयी थी और इसी बिषय को लेकर प्रश्न करते हुये प्रियांक कानूनगो से उनका पक्ष जानना चाहा था। प्रियांक कानून का ने कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता मुकेश नायक को उन्होंने बूढ़ा थका हुआ नेता कहते हुए कहा कि अजय लाल से कुछ पैसे मिलने की संभावना है। इस वजह से वे अजय लाल का पक्ष ले रहे हैं. कुछ समय पहले मुकेश नायक ने एक प्रेस वार्ता कर मिशन अस्पताल मामले में अजय लाल का पक्ष लिया था। वहीं एक और महत्वपूर्ण मामले में उन्होंने कहा कि अधिवक्ता इंदिरा जैसिंग द्वारा पक्सो एक्ट में उम्र 18 वर्ष से घटकर 16 वर्ष करने का प्रयास सुप्रीम कोर्ट में किया जा रहा है इसके लिए लोगों को जागरूक होना चाहिए और इसका विरोध करना चाहिए क्या कुछ कहा है। पत्रकार वार्ता में बाल संरक्षण आयोग के सदस्य ओंकार सिंह,बाल संरक्षण आयोग दमोह के दीपक तिवारी,नित्या प्यासी,सतीश तिवारी प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव