Madhya Pradesh

दमोहः स्वच्छता और सुजलता पर केंद्रित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह-कलेक्टर कोचर

दमोह-स्वच्छता और सुजलता पर केंद्रित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह-कलेक्टर कोचर
दमोह-स्वच्छता और सुजलता पर केंद्रित होगा स्वतंत्रता दिवस समारोह-कलेक्टर कोचर

दमोह, 3 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह में स्वतंत्रता दिवस स्वच्छता और सुजलता इन दोनों पर केंद्रित होगा और इसके लिए सोमवार, 4 अगस्त से एक बड़ा कैंपेन प्रारंभ किया जा रहा है। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने रविवार को बताया कि 4 अगस्त से लेकर के पूरे 15 अगस्त 2025 तक यह कैंपन लगातार चलेगा। उन्होंने जिलेवासियों से कहा 15 अगस्त बहुत नजदीक आ गया है, मात्र 10-12 दिन बचे हैं और इस बार भारत सरकार और राज्य सरकार ने 15 अगस्त की थीम बनाई है वह है हर घर तिरंगा, हर घर स्वच्छता, स्वतंत्रता का उत्सव, स्वच्छता के संग तो इस बार स्वतंत्रता महोत्सव दो मुख्य थीम पर आधारित है, जिसमें पहली थीम है स्वच्छता यानी साफ-सफाई और दूसरी चीज है सुजलता यानी हर घर में साफ पीने का जल पहुंचे।

कलेक्टर ने आग्रह किया है कि यह स्वतंत्रता दिवस हमारे लोकतंत्र का सबसे बड़ा पर्व है और इसमें बढ़-चढ़कर के हिस्से लें जैसे कि आपने बाढ़ राहत में बढ़-चढ़कर के योगदान दिया। इस उत्सव में बच्चे, बूढ़े, जवान, महिलाएं, पुरुष सबको आगे आकर अपना योगदान देना है । उन्होंने कहा तिरंगा यात्राओं का आयोजन, तिरंगे पर आधारित प्रदर्शनियां लगाना, तिरंगा आधारित रंगोलियां बनाना, तिरंगा आधारित राखियों का निर्माण करना, तिरंगे के साथ बुनाई, तिरंगे पर प्रश्नोत्तरी, तिरंगे के लिए सेवा, तिरंगे की सजावट, तिरंगा मेला लगाना, तिरंगा कंसर्ट का आयोजन, तिरंगा बाइक रैली और बाईसिकल रैली का आयोजन, तिरंगा यात्रा, तिरंगा ध्वज की बिक्री, अपने कार्यालयों, संस्थानों, वाहनों पर तिरंगे को लगाना, तिरंगे के साथ अपनी सेल्फी अपलोड करना और न केवल घर-घर तिरंगा लगे, दुकान-दुकान तिरंगा लगे बल्कि पूरे शहर और पूरे गांव तिरंगों से पट जाए, तिरंगा हर जगह दिखाई दे इस आशा के साथ इस कार्यक्रम को अब प्रारंभ किया जा रहा हैं और स्वच्छता और सुजलता के संकल्प के साथ तिरंगे को इस बार लहराना है और आप सबको इस काम के लिए आगे आना है। कलेक्टर कोचर ने सभी सामाजिक संगठनों का, समस्त जनप्रतिनिधियों का, समस्त गणमान्य नागरिकों का, समस्त विद्यार्थियों का, समस्त शिक्षकों का और समाज के सभी वर्गों का आह्वान करते हुये कहा है वे आगे आएं और इन सब कार्यक्रमों को अपने-अपने स्तर पर प्रारंभ करना सुनिश्चित किया जाये।

उन्होंने कहा कि प्रशासन अपने स्तर पर इसमें आपके सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है। प्रशासन की तरफ से भी कई सारे आयोजन इसमें किए जाने हैं, जिसको प्लान किया जा रहा हैं तो आप सब इसके लिए आगे आएं और आगे आकर तिरंगे के परचम को आकाश से भी ऊपर इस स्वतंत्रता दिवस पर लहराना है, इस प्रतिज्ञा के साथ आइए हम सब संकल्प लेते हैं कि स्वच्छता और सुजलता के साथ तिरंगा उत्सव जोर शोर से, धूमधाम से मनाएंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top