Madhya Pradesh

दमोह : खर्च के लिए 100 नहीं देने पर नाती ने कर दी दादी की हत्या

दमोह-₹100 खर्च के नहीं देने पर नाती ने की दादी की हत्या
दमोह-₹100 खर्च के नहीं देने पर नाती ने की दादी की हत्या

दमोह, 8 नबम्बर (Udaipur Kiran) मध्य प्रदेश के दमोह जिले जबेरा विधानसभा क्षेत्र के ग्राम सिंग्रामपुर में एक नाती ने अपनी दादी से सौ रूपये देने को कहा जब दादी ने पैसे देने से इंकार कर दिया तो नाती ने मौत के घाट उतार दिया।

शनिवार को सुबह जब मृतिका श्रीमती रातरानी जिसकी उम्र लगभग 60 बर्ष बतायी जाती है वह आंगन में झाडु लगा रही थी उसी समय उसके नाती ने उससे सौ रूपये मांगे नहीं देने पर कुल्हाडी से नाती ने अपनी दादी पर प्रहार कर उसकी हत्या कर दी।

सिंग्रामपुर चौकी प्रभारी ने बताया कि मृतिका के बेटे बलबंत सिंह ने मामले की सूचना दी जिस पर पुलिस बल ने पहुंचकर कार्यवाई प्रारंभ करते हुये आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव