Madhya Pradesh

दमोहः खाद की मांग को लेकर किसानों ने जाम लगाकर की नारेबाजी

दमोह-खाद की मांग को लेकर किसानों का जाम,मंत्री धमेन्द्र सिंह एवं भाई सतेन्द्र सिंह मुर्दाबाद के नारे

दमोह, 4 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले के अंर्तगत आने वाले तेंदूखेडा में सोमवार को खाद की मांग को लेकर किसानों ने सडक पर जाम लगाते हुये जमकर नारेबाजी की। इस दौरान किसानों ने भारी नाराजगी जताते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं मंत्री धर्मेन्द्र सिंह लोधी एवं उनके भाई सतेन्द्र सिंह लोधी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुये विरोध व्यक्त किया। घंटों चले धरना-प्रदर्शन एवं चक्का जाम में भारी जन आक्रोश देखने को मिला।

दरअसल, किसानों के द्वारा खाद की पूर्ति न होने पर विरोध किया जा रहा था, वह अपनी नाराजगी व्यक्त कर रहे थे। जाम खुलवाने के लिये प्रशासन एवं पुलिस को खासी मशक्कत करनी पडी। मामले को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बताया कि मांग और आपूर्ति में भारी अंतर आ रहा है। उन्होने बताया कि पिछले एक वर्ष में खेती के तरीके में काफी परिवर्तन आया है, किसानों के द्वारा ज्यादा भाग में मक्का और मूंग लगाया है और वह भी हाईब्रीड वाला जिससे उसके लिये निर्धारित खाद की मात्रा से कुछ ज्यादा यूरिया खाद लगती है। उन्होने किसानों को आश्वासन दिया कि जल्द ही समस्या को सुलझा लिया जायेगा।

कृषि वैज्ञानिक डा.मनोज अहिरवार ने बताया कि पारंपरिक खेती और हाईब्र्रीड खेती में काफी अंतर है इसके कारण यूरिया की मांग बढ रही है। उन्होने भारत की पारंपरिक और आधुनिक हाईब्रीड खेती के संबध में विस्तार से जानकारी प्रदान की। डा.अहिरवार ने बताया कि सोयाबीन,मूंग,उडद का रकबा घटा है और मक्का सहित अन्य का रकबा बडा है। उन्होने हालांकि किसानों को सलाह दी की हम प्राकृतिक खेती की ओर भी ध्यान दें ताकि रसायन मुक्त फसलों का उत्पादन हो सके।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top