
दमोह, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आदतन शिकायतकर्ताओं के विरूद्ध शिकंजा कसने के निर्देश मध्य प्रदेश सरकार ने दिए हैं। इस संबध में दमोह जिले के कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने बुधवार को जानकारी देते हुये बताया कि शासन ने इसके संबध में एक निर्धारित प्रपत्र में जानकारी मांगी है जो समय सीमा में हम सरकार को भेज रहे हैं। उन्होंने बताया सरकार इसके संबध में क्या निर्णय लेती है यह उसका काम है।
विदित हो कि सीएम हेल्प लाईन एवं अन्य माध्यमों से लगातार शिकायत करने वालों की संख्या प्रदेश में बढती जा रही है दमोह जिले में ही कुछ एैसे लोगों के नाम सामने आये हैं जो हजारों शिकायतें करने में संलिप्त हैं। कुछ तो पहले अपने नाम से बाद में पत्नि एवं बच्चों के साथ रिश्तेदारों के नाम से शिकायत करते हैं।
कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर से जब पूंछा गया कि इस प्रकार शिकायतें जो बार बार होती हैं उनसे कितना प्रभाव संबधित अधिकारी कर्मचारी की कार्य प्रणाली पर पडता है तो उन्होने कहा कि काफी काम प्रभावित होता है। समाधान होने के बाद भी अनेक मामलों में संतुष्ट न होना ब्लेकमेल करना फिर अन्य नामों से शिकायत करने से काफी व्यवधान कार्य करने में होती है। अब सरकार इस दिशा में कोई बडा निर्णय लेने जा रही है एैसा सूत्र बताते हैं सरकार द्वारा जिस प्रकार एक निर्धारित प्रपत्र में जानकारी चाही गयी है उसके बाद वह इन लोगों पर कानूनी कार्यवाई करने संकेत प्राप्त हो रहे हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
