Madhya Pradesh

दमोहः चल समारोह में सुरक्षा के इंतजाम, कलेक्टर- एसपी ने दिये निर्देश

दमोह-चल समारोह में सुरक्षा के इंतजाम,कलेक्टर एसपी ने दिये निर्देश
दमोह-चल समारोह में सुरक्षा के इंतजाम,कलेक्टर एसपी ने दिये निर्देश

दमोह, 01 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के दमोह नगर में विजया दशमी के चल समारोह को लेकर बुधवार को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर एवं पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने नगर देवी प्रतिमा के लिये निकलने वाले चल समारोह मार्ग का अवलोकन किया। स्थानीय घंटाघर पर सुरक्षा को लेकर मुख्य नगर पालिका अधिकारी,लोक निर्माण विभाग एवं पुलिस के अधिकारियों को कडे निर्देश दिये गये।

ज्ञात हो कि गत बर्ष अखाडों में शस्त्र प्रदर्शन के दौरा एक तलवार हाथ से छूटने से एक जन प्रतिनिधि घायल हो गये थे। कलेक्टर कोचर एवं एसपी सोमवंशी ने कहा कि दुर्घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो। उल्लेखनीय है कि दमोह नगर में दशहरा का मुख्य समारोह स्थल घंटाघर रहता है कई दशकों से यहीं से समारोह का शुभारंभ होता है जो कि नगर के मध्य में स्थित है। यहां पूरे शहर की प्रतिमायें एवं अखाडे अलग अलग मार्ग से आते हैं और टाकीज तिराहा,पुराना थाना,महाकाली तिराहा होते हुये प्राचीन फुटेरा तालाब में विर्सजन के लिये पहुंचती हैं। संध्या से प्रारंभ होकर यह चल समारोह दूसरे दिन सुबह तक चलता है।

आयोजन में किसी प्रकार की कमी न रहे सुरक्षा व्यवस्था पर्याप्त रहे इसके लिये अधिकारियों ने घंटाघर से लेकर फुटेरा तालाब तक भ्रमण किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश संबधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी,आर.एल.बागरी,अतिरिक्त पुलिस अधिक्षक सुजीत सिंह भदौरिया,सीएसपी एच.आर.पांडे,तहसीलदार राबिन जैन,सीएमओ राजेश लोधी,टीआई मनीष कुमार के साथ लोकनिर्माण विभाग के एसडीओ इंजीनियर एवं अधिकारी की उपस्थिति रही।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top