Madhya Pradesh

दमोहः खांसी की दवा में लापरवाही पर कार्रवाई- कलेक्टर कोचर

दमोह-खांसी की दवा में लापरवाही तो होगी कार्यवाई,कलेक्टर कोचर ने कहा
दमोह-खांसी की दवा में लापरवाही तो होगी कार्यवाई,कलेक्टर कोचर ने कहा
दमोह-खांसी की दवा में लापरवाही तो होगी कार्यवाई,कलेक्टर कोचर ने कहा

दमोह, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले के संयुक्त कलेक्टेड भवन के सभाकक्ष में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने मंगलवार को प्रदेश सरकार की मंशा और निर्देशों के संबध में जानकारी चिकित्सकों एवं औषधि विक्रेताओं को दी गयी। उनका कहना था कि कफ सीरप मामले में हुये हादसे से हम सभी को सजग रहने की आवश्यकता है। सरकार की मंशा एकदम साफ लापरवाही हुई तो कार्रवाई निश्चित है।

विदित हो कि गत दिवस छिंदवाडा में कफ सीरप के सेवन से कुछ बच्चों की मौत का मामला सामने आया था। मुख्यमंत्री मोहन यादव के निर्देश पर कडी कार्रवाई होना प्रारंभ हो गयी है जबकि प्रदेश में कहीं और इस प्रकार की घटना न घटे इसके लिये सभी कलेक्टर एवं संबधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये है। दमोह मेें कलेक्टेड में उक्त बिषय को लेकर आयोजित बैठक में प्रभारी मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा.रीता चटर्जी,सिविल सर्जन डा.प्रहलाद पटेल के साथ शिशु रोग विशेषज्ञ एवं औषधि विक्रेता संघ के सदस्यों की उपस्थिति रही। कलेक्टर कोचर ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले में इस प्रकार की कोई दवा मिलने की जानकारी सामने नहीं आयी है। एक दवा दुकान में संबधित कंपनी की अन्य दवाओं के होने की जानकारी पर उनको जप्त कराया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव

Most Popular

To Top