Madhya Pradesh

दमोह : भारत रत्न पं.अटल बिहारी बाजपेयी की मूर्ति बेलाताल में होगी स्थापित

दमोह-भारत रत्न पं.अटल बिहारी बाजपेयी की मूर्ति बेलाताल में होगी स्थापित
दमोह-भारत रत्न पं.अटल बिहारी बाजपेयी की मूर्ति बेलाताल में होगी स्थापित

दमोह, 25 नवंबर (Udaipur Kiran) । भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी की प्रतिमा का लोकापर्ण मध्यप्रदेश के दमोह नगर में स्थित बेलाताल के नवनिर्मित पार्क में होने जा रहा है। 25 दिसम्बर 2025 को आयोजित होने वाले भव्य आयोजन के तैयारियां मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के निर्देशन में प्रारंभ कर दी गयी है।

मंगलवार को कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर,पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी,मंत्री प्रतिनिधि नरेन्द्र बजाज,पूर्व जिपं अध्यक्ष शिवचरण पटेल,एसडीएम आर.एल.बागरी,मुख्य नगर पालिका अधिकारी राजेन्द्र सिंह लोधी,डूडा अधिकारी कपिल खरे ने बेलाताल पार्क में पहुंचकर स्थल का निरीक्षण किया। विदित हो कि दमोह जिले को तत्कालीन दमोह सांसद एवं पूर्व केन्द्रीय राज्य मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल ने एक बडी सौगात दी थी। करोडों रूपयों की यह सौगात अक्टूबर 2023 को लोकापर्ण कर दमोह नगर को दी गयी थी। केन्द्रीय पर्यटन विभाग के द्वारा इसका निर्माण कराया गया था जिसमें ओपन जिम,ओपन थियेटर,आडोटोरियम,बच्चों,युवाओं एवं बुर्जगों के लिये बेहतर व्यवस्था की गयी है।

आगामी 25 दिसम्बर को दमोह के बेलाताल पार्क में जो प्रतिमा भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री पं.अटल बिहारी बाजपेयी 7.5 फुट उंची प्रतिमा स्थापित होकर लोकार्पित की जायेगी। इसके लिये जो फाउंडेशन बनाया जायेगा उसको मिलाकर यह लगभग जमीन से 15 फुट उंची होगी। ओपन थेयटर एवं आडोटोरियम के मध्य लान में इसको स्थापित किया जायेगा और इसी दिन पार्क का नाम अटल उघान हो जायेगा। लोकापर्ण के लिये स्वयं मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल दमोह पहुंचेगे।

विदित हो कि गत अक्टूबर 2023 में जब प्रहलाद सिंह पटेल ने बेलाताल पार्क के नवनिर्मित क्षेत्र का लोकापर्ण किया था तो उन्होने खुले मंच से इस बात की घोषणा की थी कि यहां श्रृद्धेय अटल जी की प्रतिमा लगेगी और मैं स्वयं उसका लोकापर्ण करने आउंगा।

दमोह कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने कहा कि आयोजन बडा है और भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री पं.अटल बिहारी बाजपेयी की मूर्ति को कहां किस जगह स्थापित किया जाये इसके लिये स्थल अवलोकन किया गया। ओपन थेयटर एवं आडोटोरियम के मध्य लान में इसको स्थापित करने का स्थान चिंहित किया गया है। हमारा कार्य समय पर फाउंडेशन एवं अन्य तैयारियां हो जायें बाकि मंत्री जी एवं उपर से जो निर्देश होंगे वह कार्य होगा। नरेन्द्र बजाज ने कहा कि 25 दिसम्बर को श्रृद्धेय अटल जी का जन्म दिन है और इसी दिन मूर्ति को स्थापित किया जायेगा। मूर्ति निर्माण अंतिम चरण में हैं और जल्द ही दमोह पहुंचेगी। उन्होने पार्क में कुछ अव्यवस्थाओं को देखकर गहरी आपत्ति भी दर्ज करायी जिस पर कलेक्टर कोचर ने तत्काल मुख्य नगर पालिका अधिकारी को निर्देश दिये।

—————

(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव