




दमोह, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश के दमोह जिले के अंतर्गत आने वाले हिंडोरिया में कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर के निर्देशन में सोमवार को अवैध उत्खनन करने वालों पर बडी कार्रवाई की गयी। खनिज विभाग की उपसंचालक फरहत जहां के द्वारा हिन्डोरिया के मुक्तिधाम के समीप की पहाडी के समीप अवैध उत्खनन में लगे 9 ट्रैक्टर-ट्राली एवं 1 जेसीबी मशीन को जप्त किया गया है। इन सभी को हिन्डोरिया थाना परिसर में रखवाया गया है।
बताया जाता है कि जहां खनिज माफिया उत्खनन कर रहे थे वह भूमि राजस्व की है। कार्रवाई के संबध में कलेक्टर कोचर ने बताया कि अवैध उत्खनन की सूचना मिली थी जिस पर त्वरित कार्यवाई करने के लिये उप संचालक खनिज फरहत जहां को निर्देश दिया गया। उन्होने बताया कि कार्यवाई लगातार जारी रहेगी। वहीं खनिज उपसंचालक का कहना है कि उत्खनन एवं परिवहन में लगे वाहनों को जप्त किया गया है। खनिज विभाग के नियमों के अनुसार कार्यवाई की जा रही है। उक्त कार्यवाई से खनिज माफियाओं में हडकंप मचा हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
