
दमोह, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के दमोह में रविवार को सिटी कोतवाली पुलिस के द्वारा कार्यवाई करते हुये 15 जुआडियों को धर दबोचा जबकि नगर के मोरगंज में हुई कार्रवाई में 10 लाख 73 हजार रूपये का मशरूका जप्त किया गया है।
विदित हो कि पुलिस अधीक्षक श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुजीत सिंह भदौरिया के निर्देशन में जिले में लगातार कार्यवाई चल रही है। नगर पुलिस अधीक्षक एच.आर.पांडे के निर्देशन में नगर के मोरगंज में सिटी कोतवाली थाना प्रभारी मनीष कुमार के नेतृत्व में जुआ के बडे फड पर कार्यवाई की गयी है। टीआई मनीष कुमार ने बताया कि 1 लाख 63,हजार रुपये नगद, 11 मोबाइल, तीन स्कूटी तथा एक मोटर साइकिल को भी जप्त किया गया है। सिटी कोतवाली में जुआडियों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज किया गया है।
15 जुआडी धर दबोचे-
थाना प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि जयदीप पिता संदीप सिंह उम्र 25 वर्ष निवासी गार्डलाईन दमोह,अभिषेक उर्फ बिट्टू पिता प्रमोद कुमार जैन उम्र 32 साल नि. मागंज वार्ड नं. 02 दमोह, जित्तू उर्फ जितेन्द्र पिता शंकर सिंह चौहान उम्र 44 साल निवासी सिविल वार्ड दमोह,दीपक पिता केशर सिंह परिहार उम्र 30 साल निवासी ग्राम बांसा,अखलेश पिता हरिप्रसाद रैकवार उम्र 39 साल निवासी जबलपुर नाका दमोह,कोमल पिता रामेश्वर रैकवार उम्र 45 साल निवासी ढिमरौला फुटेरा वार्ड नं. 05 दमोह,विवेक पिता अमित बाथरे उम्र 28 साल निवासी मोरगंज गल्ला मंडी दमोह,ब्रजेश पिता बालमुकुन्द मिश्रा उम्र 35 साल निवासी उमा मिस्त्री की तलैया दमोह,मनीष पिता मूलचंद्र जाटव उम्र 32 साल नि. पथरिया फाटक दमोह,सचिन पिता कोमल बाल्मीकी उम्र 30 साल निवासी शोभानगर दमोह,अभिषेक पिता अजय जाटव उम्र 23 साल नि. मोरगंज गल्ला मंडी दमोह,रक्कू उर्फ राकेश पिता गंगाराम तिवारी उम्र 37 साल निवासी मोरगंज गल्ला मंडी दमोह,आकाश पिता महेश रैकवार उम्र 27 साल निवासी मागंज वार्ड दमोह,सोनू पिता खैरातीलाल सिंधी उम्र 41 साल निवासी मागंज वार्ड नं. 01 दमोह एवं दीपचंद्र पिता के.एल. अग्रवाल उम्र 50 साल नि. दमोह को गिरफतार किया गया है।
सराहनीय कार्य-
थाना प्रभारी सिटी कोतवाली निरीक्षक मनीष कुमार, प्र. आर. – अभिषेक चौबे, प्र.आर. देवेन्द्र रैकवार, प्र.आर. महेश यादव, प्र.आर. अजित दुबे, प्र. आर. कलीम खान, प्र. आर. हेमंत अवस्थी आरक्षक राजकुमार ठाकुर, आरक्षक भूपेन्द्र सिह दाँगी, आरक्षक ओमप्रकाश रैकवार, आरक्षक, आयुष मिश्रा, आरक्षक कृष्णकांत व्यास, महिला आरक्षक साजली की उक्त कार्यवाई में महत्वपूर्ण भूमिका रही।
—————
(Udaipur Kiran) / हंसा वैष्णव
