
मंडी, 01 जुलाई (Udaipur Kiran) । मंडी में मूसलाधार बारिश के चलते बल्हघाटी के गांव गुटकर स्थित जियो बीपी के पेट्रोल पंप को भारी नुक्सान पहुंचा है। पेट्रोल पंप की मालिक सोनिया सकलानी ने बताया कि भारी बारिश के चलते पंप के पीछे की ओर से खेतों व पहाड़ी से भारी मलबा व पानी लगातार आने से पंप का डंगा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इसमें जगह-जगह दरारें आ गई तथा पूरे परिसर में मलबा व गंदा पानी भर गया। जरूरी सामान भी इससे खराब हो गया तथा पंप में भी गंदे पानी के रिसाव हो जाने की आशंका बन गई। उन्होंने प्रशासन से नुकसान का आकलन करने का आग्रह किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
