
जोधपुर, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । डीआरडीओ में कार्यरत डिफेंस लेबोरेट्री इम्प्लाईज यूनियन रक्षा प्रयोगशाला जोधपुर की ओर से भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ की दो दिवसीय राष्ट्रीय पदाधिकारी बैठक का आयोजन किया गया।
बैठक का उद्घाटन भारतीय मजदूर संघ के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एमपी सिंह ने किया। बैठक की अध्यक्षता भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष मारुति पंवार ने की। इस अवसर पर एमपी सिंह, मारुति पंवार, श्रीराम बाटवे, मुकेश सिंह व रबीन्द्र मिश्रा ने भगवान विश्वकर्मा, भारत माता व राष्ट्र ऋषि दत्तोपंत ठेंगडी के चित्रों पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैठक में 8वें केन्द्रीय वेतन आयोग के मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। इसमें फिक्स्ड टर्म प्रमोशन, केन्द्रीय कर्मियों को न्यूनतम 25 लाख रुपये का बीमा, ओपीएस की बहाली व न्यूनतम वेतन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर चर्चा की गई। प्रतिनिधियों ने यूपीएस (यूनिफाइड पेंशन स्कीम) को लेकर कर्मचारियों के रोष की जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि यूपीएस में 25 वर्ष से कम सेवा देने वाले कर्मचारियों को नुकसान हो रहा है। वीआरएस लेने वाले कर्मचारियों को 60 वर्ष पूर्ण होने पर ही पेंशन देना गलत नीति है। महामंत्री रबीन्द्र कुमार मिश्रा ने बताया कि यूपीएस की सभी कमियों से केन्द्रीय मंत्री डॉ. जितेन्द्र सिंह को अवगत कराया गया है, जिन्होंने जल्द ही इन कमियों को दूर करने का आश्वासन दिया है। बैठक में कैशलेस मेडिकल सुविधा के मुद्दे पर भी चर्चा हुई। पर्यावरण संरक्षण के संकल्प के साथ डिफेंस लेबोरेट्री एम्प्लाइज यूनियन के कार्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बैठक में नारायण सिंह, कुम्भ सिंह, तेजपाल, पंकज जांगिड, देव दर्शन, राजेन्द्र सिंह चौहान, सुआलाल अग्रवाल, महेश कौल, गजेन्द्र प्रताप सिंह, हरनाथ सिंह राजावत, भंवर लाल, राम सिंह, लाला राम, सुरेन्द्र कुमार डगला, गिरधर परिहार, भवानी सिंह, गजेन्द्र सिंह, विवेक शाह, मोहित, राजेन्द्र मीणा, रणवीर सिंह, सुरेन्द्र सिंह ईंदा, गीता देवी, दुर्गा सोनी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / सतीश
