
नाहन, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । सिरमौर जिला में बीती रात से हो रही वर्षा से नाहन क्षेत्र के शम्भू वाला, मक्कड़ वाली में फसलो सहित भारी नुकसान हुआ है।मार्कण्डेय नदी के साथ लगते इन गाँव मे नुकसान पहुंचा है। रात से यहां वर्षा का क्रम जारी रहा जोकि दोपहर तक चला जिसके चलते मार्कण्डेय नदी में बहुत पानी आ गया और पानी किनारों में खेतों को नुकसान पहुंचाता हुआ निकल गया। इससे किसानो को बहुत नुकसान हुआ है लेकिन कोई जनि नुकसान नहीं हुआ है।
—————
(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर
