
जयपुर, 17 सितंबर (Udaipur Kiran) । राजस्थान प्रदेश में वर्तमान में लगभग 50 लाख ग्रामीण ऐसे हैं जिनके पास विगत 30 वर्षों से भी अधिक समय से एक ही स्थान पर बसे होने के बावजूद स्थाई आवास के लिए पट्टा नहीं है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर भारत जोड़ो मिशन सोसायटी ने ऐसे गांवों को शहरी एवं ग्रामीण सेवा कार्यक्रम से जोड़कर प्रधानमंत्री मोदी के संकल्पों के भारत का निर्माण करने की पहल करते हुए वृहद कार्यक्रम की शुरुआत की है।
भारत जोड़ो मिशन सोसाइटी के अध्यक्ष अनीष कुमार नाडार ने बताया कि जयपुर के जय जसपुरा ग्राम पंचायत में विगत 50 वर्षों से नागरिकों के स्थायी आवास के बाद भी आसपास चारों तरफ जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा पट्टे देने के बावजूद बीच में पूरे गांव को निराश्रित, बिना पट्टे के ही छोड दिया हैं।
प्रदेश भर में ऐसे हजारों गांव हैं जहां के नागरिकों को आज तक पट्टे ही नहीं मिले हैं ऐसे में सरकार से इन गांव का अलग से सर्वे कराकर घुमन्तु अर्ध घुमन्तु तथा विमुक्त समाज को स्थायित्व देने के लिए अलग से दिये जा रहे आदेश के अनुसार ही अलग से आदेश दिलवाकर इन्हें विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य शुरू किया गया है। जयजसपुरा में इस संबंध में लगातार सभाएं आयोजित की जा रही हैं और इसे एक अभियानात्मक आंदोलन का रूप दिया जा रहा है।
भारत जोड़ो मिशन सोसायटी ने प्रधानमंत्री मोदी तथा मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा को धन्यवाद दिया हैं और कहा हैं की आज़ादी के बाद पहली बार राजस्थान में घुमंतू तथा दलित समाज को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने के लिए अभियान चलाकर प्रयास किए जा रहे हैं। इससे निश्चित ही गरीबी अमीरी की खाई को पाटने में मदद मिलेगी और देश तेजी से विकास की ओर आगे बढ़ेगा।
—————
(Udaipur Kiran)
