Haryana

हिसार : जनता को एकजुटता दिखाते हुए मूलभूत सुविधाओं के लिए संघर्ष करने की जरूरत : दलबीर किरमारा

आम आदमी पार्टी के नेता दलबीर किरमारा।

राजनीतिक दलों के हित साधने के लिए आपस में लड़कर भाईचारा खराब न करें जनतास्कूल व अस्पताल हो रहे बंद, बेरोजगारों को नहीं मिल रहा रोजगार, सरकारी झूठी वाहवाही में मशगूलहिसार, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व जिला अध्यक्ष दलबीर किरमारा ने कहा है कि वर्तमान में सभी दलों व आम जनता को एकजुटता से मूलभूत सुविधाओं के लिए आवाज उठाने की जरूरत है। फिलहाल शिक्षा, स्वास्थ्य, परिवहन, बिजली व पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं जनता की पहुंच से दूर होती जा रही है जो आम गरीब जनता व मध्यम वर्ग के लिए सही नहीं है। दलबीर किरमारा ने शुक्रवार काे कहा कि ​समय-समय पर सत्ता में रहे राजनीतिक दलों ने जनता को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करवाने को कभी प्राथमिकता नहीं दी। यही वजह है कि देशभर में भी और यदि हरियाणा की बात की जाए तो भी इस छोटे से प्रदेश में आज तक जनता को पर्याप्त मात्रा में शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाएं नसीब नहीं हो पाई। जनता को मूलभूत सुविधाएं देना सरकार की प्राथमिकता में होना चाहिए लेकिन राजनीतिक दलों ने सत्ता में आने पर अपने ​व अपने चहेतों के घर भरने को प्राथमिकता दी और विपक्ष में आकर घड़ियाली आंसू बहाकर सरकार को कोसने का काम किया। दलबीर किरमारा ने कहा कि अब समय आ गया है कि हम इन राजनीतिक दलों की चुनावी राजनीति को समझें और जात, धर्म, क्षेत्रवाद व सम्प्रदाय के नाम पर आपस में लड़ने की बजाय एकजुटता दिखाकर शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी व परिवहन जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए लड़ाई लड़ें। ऐसा करना समय की जरूरत भी है क्योंकि सरकारी स्कूल, सरकारी अस्पताल, सरकारी परिवहन बेड़ा समाप्त होता जा रहा है, सरकारी नौकरियां खत्म की जा रही है, बेरोजगारों को रोजगार नहीं मिल रहा और सरकार हर वर्ग की हितैषी होने का दावा करते नहीं थक रही है।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top