HimachalPradesh

दलाई लामा ने शांति नोबेल विजेता मारिया कोरिनो को भेजा बधाई पत्र

दलाई लामा और मारिया।

धर्मशाला, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । तिब्बती धर्मगुरु दलाई लामा ने इस वर्ष शांति के नोबेल पुरस्कार विजेता मारिया कोरिना मचाडो को पत्र लिखकर बधाई दी है। उन्होंने पत्र में लिखा कि लोकतांत्रिक विकास के लिए खुद को समर्पित करके, आपने दूसरों की सेवा में अटूट साहस दिखाया है। अपने स्वयं के उदाहरण से, आपने हमें लोकतंत्र और स्वतंत्रता की रक्षा के लिए आवाज़ उठाने की आवश्यकता की याद दिलाई है।

उन्होंने लिखा कि लोगों को एक साझा उद्देश्य के लिए एकजुट करने के आपके कार्य में आप इस आशा का प्रतीक हैं कि शांति और सद्भाव प्राप्त किया जा सकता है। पत्र के अंत में धर्मगुरु ने उनके लिए प्रार्थना और शुभकामनाएं प्रेषित की हैं।

गौरतलब है कि इस वर्ष मारिया कोरिनो को वेनेजुएला के लोगों के लोकतांत्रिक अधिकारों को बढ़ावा देने के उनके दृढ़ प्रयासों और एक शांतिपूर्ण, समतामूलक समाज के निर्माण के उनके दृढ़ संकल्प के लिए शांति नोबेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया है।

गौरतलब है कि धर्मगुरु दलाई लामा को भी 10 दिसम्बर 1989 को शांति का नोबेल पुरस्कार मिल चुका है।

(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया

Most Popular

To Top