
पौड़ी गढ़वाल, 29 अगस्त (Udaipur Kiran) । खेल विभाग के तत्वावधान में बालिकाओं की राज्यस्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता का शुक्रवार को समापन हो गया। अव्वल प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि विधायक राजकुमार पोरी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
प्रतियोगिता के तहत आयोजित अंडर 14 बालिका के एकल वर्ग में देहरादून की दक्षा ध्यानी ने पहला, पौड़ी की साध्या चमोली ने दूसरा व पौड़ी की आकृष्टी ने तीसरा स्थान हासिल किया। डबल में पौड़ी की आराध्या व साध्या की जोड़ी ने पहला, नैनीताल की अर्सिया व प्रत्युषा की जोड़ी ने दूसरा और टिहरी की रिद्धि व वंशिका की जोड़ी ने तीसरा स्थान पाया। अंडर 17 के एकल वर्ग में देहरादून की दक्षा ध्यानी पहले, चमोली की वंशिका दूसरे व पौड़ी की अदिति तिवारी तीसरे स्थान पर रहे।
डबल में चमोली की सुची व वंशिका की जोड़ी ने पहला, देहरादून की दक्षा व श्रेया की जोड़ी ने दूसरा और चमोली की तनुजा व वंशिका की जोड़ी ने तीसरा स्थान हासिल किया। अंडर 19 बालिका वर्ग के डबल में चमोली की सुची व वंशिका की जोड़ी पहले, ऊधमसिंह नगर की तनुजा व वंशिका की जोड़ी दूसरे व पौड़ी की अनन्ता व सिमरन की जोड़ी तीसरे स्थान पर रही।
इस मौके पर चीफ रेफरी मनीषा रानी, अनुज नेगी, अतुल गुसांई, दिनेश, गौरव कुमार, राकेश मोहन रावत, सचिन रावत आदि शामिल रहे।
(Udaipur Kiran) / कर्ण सिंह
