
काेटा, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) । भारतीय रेलवे ने कोटा मंडल के अंतर्गत स्थित डकनिया तलाव रेलवे स्टेशन का नाम बदलकर “न्यू कोटा” कर दिया है। इसके साथ ही स्टेशन का कोड भी DKNT से बदलकर NKOT कर दिया गया है। यह परिवर्तन रेल मंत्रालय द्वारा निर्धारित मानदंडों के अनुरूप किया गया है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक / जन सम्पर्क अधिकारी, कोटा सौरभ जैन के अनुसार न्यू कोटा रेलवे स्टेशन, कोटा शहर के निकटवर्ती क्षेत्र में स्थित है और यह स्टेशन यात्रियों के लिए महत्वपूर्ण कड़ी के रूप में कार्य करता है। इस बदलाव से स्थानीय निवासियों और यात्रियों को स्टेशन की पहचान कोटा शहर के साथ और अधिक जोड़ने में सहायता मिलेगी।
रेलवे प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि नाम और कोड परिवर्तन के बाद स्टेशन की सभी सेवाएँ पूर्ववत जारी रहेंगी। टिकट प्रणाली, साइनबोर्ड और आधिकारिक दस्तावेजों में नया नाम और कोड लागू कर दिया गया है। यह बदलाव शीघ्र ही सभी डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी परिलक्षित होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
