नारनाैल, 11 जुलाई (Udaipur Kiran) । नारनौल में दैनिक रेलयात्री संघ ने दिल्ली-रेवाड़ी डेमू ट्रेन को नारनौल के रास्ते रिंगस तक विस्तार करने की मांग की है। ट्रेन संख्या 74001 दिल्ली-रेवाड़ी डेमू को गुरु पूर्णिमा पर एक दिन के लिए रिंगस तक स्पेशल ट्रेन करके चलाया गया था। इस ट्रेन को ऐसे ही नियमित चलाया जाए।
शुक्रवार को दैनिक रेलयात्री संघ नारनौल ने रेलमंत्री व रेलवे के अन्य अधिकारियों को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने कहा है कि इस ट्रेन का अगर विस्तार हो जाएगा तो लोगों को रोजाना दिल्ली के लिए सीधे ट्रेन मिल जाएगी।
अभी तक नारनौल से रोजाना दिल्ली जाने के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है। दैनिक रेलयात्री संघ के गणेश शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 74001 दिल्ली-रेवाड़ी डेमू का रिंग्स तक विस्तार होना चाहिए। उन्होंने बताया कि यह ट्रेन दिल्ली से चलकर रेवाड़ी रात को साढ़े दस बजे तक पहुंच जाती है। जिसके बाद यह ट्रेन सारी रात करीब सात घंटे तक रेवाड़ी रेलवे स्टेशन पर खड़ी रहती है। उन्होंने बताया कि इस ट्रेन को रेवाड़ी न खड़ा करके इसका रिंग्स तक विस्तार किया जाए। ताकि दिल्ली, गुरुग्राम, रेवाड़ी तथा नारनौल के श्याम भक्तों को एक अतिरिक्त ट्रेन मिल जाए तथा उनका आना-जाना सुगम हो जाए।
उन्होंने बताया कि रिंग्स तक विस्तार करने पर इसका आम जनता को बहुत लाभ मिलेगा तथा रेलवे को काफी राजस्व प्राप्त होगा। क्योंकि यह ट्रेन का इंजन सात घंटे स्टार्ट ही खड़ा रहता है। जिससे काफी इंधन नष्ट हो जाता है। उन्होंने बताया कि श्याम भक्तों के अलावा नीम का थाना व नारनौल के लोगों को नियमित रूप से दिल्ली जाने के लिए सीधा साधन मिल जाएगा। अभी तक नारनौल से रोजाना दिल्ली जाने के लिए कोई भी सीधी ट्रेन नहीं है। इस ट्रेन के विस्तार से यहां के लोगों को काफी फायदा होगा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्याम सुंदर शुक्ला
