Uttar Pradesh

पारदर्शी प्रक्रिया से बढ़ी ददरी मेले की आय, सवा करोड़ में हुई झूले की नीलामी

नीलामी प्रक्रिया पूरी करते अधिकारी

बलिया, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । जिला प्रशासन इस बार ददरी मेले की कमान पूरी तरह से अपने हाथ में ले ली है। जिसके बाद मेले के आयोजन को लेकर अपनाई गई पारदर्शी प्रक्रिया के चलते नगर पालिका की झोली भर गई है। अकेले झूलों की नीलामी ने ही अब तक का रिकॉर्ड तोड़ दिया है।

शुक्रवार को हुई नीलामी में एक करोड़ 30 लाख की बोली लगी है।

पारदर्शी नीलामी में झूलों की आज तक की सबसे बड़ी बोली ने सभी रिकार्ड तोड़ दिए। ददरी मेला नई ऊंचाइयों का गवाह बन गया।

जिलाधिकारी के निर्देश पर शुक्रवार को गंगा बहुद्देशीय सभागार में मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज की अध्यक्षता में गठित समिति के समक्ष झूलों व प्रदर्शनी की खुली नीलामी सम्पन्न हुई। नीलामी प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी रही। जिसमें मीडियाकर्मी, आम लोग, बोलीकर्ता तथा सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे। नीलामी की प्रक्रिया को यू-ट्यूब के माध्यम से लाइव प्रसारित किया गया। नीलामी में झूलों सहित प्रदर्शनी के लिए एक करोड़ 30 लाख रुपए की सर्वाधिक बोली लगाई गई। यह राशि पिछले वर्ष प्राप्त 82.10 लाख रुपए की तुलना में 47.90 लाख रुपए अधिक है।

साथ ही अधिकारियों ने बताया कि यह ददरी मेले के इतिहास में झूलों की अब तक की सर्वाधिक बोली है। इससे न केवल मेले की आय में अभूतपूर्व वृद्धि होगी, बल्कि मेला प्रबंधन को और सुदृढ़ करने में भी मदद मिलेगी। प्राप्त धनराशि का उपभोग जनपद वासी एवं व्यापारियों को उच्चतम स्तर की सुविधा देने में प्रयोग की जाएगी। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ददरी मेला अब नई ऊंचाइयों की ओर अग्रसर है।

—————

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top