Uttar Pradesh

पोस्टमास्टर की मौत के सदमे में दादा की बिगड़ी हालत, मौत

हमीरपुर, 20 जुलाई (Udaipur Kiran) । पोस्टमास्टर की मौत के 20 घंटे बाद सदमे में उसके पारिवारिक दादा की हालत बिगड़ने से रविवार काे मौत हो गई है। दो लोगों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया।

राठ कस्बा के सिकंदपुरा मोहल्ला निवासी 25 वर्षीय नैतिक सैनी की शनिवार को फांसी लगाए जाने से मौत हो गई थी। नैतिक सैनी बिहुंनी गांव स्थित पोस्ट ऑफिस में ब्रांच पोस्टमास्टर के पद पर कार्यरत था। अभी नैतिक सैनी की मौत का एक दिन भी नहीं बीता था कि उसके 68 वर्षीय पारिवारिक दादा रामाधार सैनी की सदमे से हालत बिगड़ गई। रविवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। जहां डॉ माजिद ने मृत घोषित कर दिया।

मृतक के पुत्र दिलीप ने बताया कि पिता रामाधार सैनी फौज में थे और 10 साल पहले रिटायर्ड हुए थे। पिता अपने भाइयों में चौथे नंबर के थे। उनकी मौत पर मां शांति, भाई प्रदीप, बहन शोभा, संध्या और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। नाती फिर दादा की मौत से स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। स्वजनों ने बिना पोस्टमार्टम कराए शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा

Most Popular

To Top