
बांदा, 8 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा के जसपुरा कस्बे के मोहल्ला खेरेपर में शुक्रवार सुबह करीब 10.30 बजे एक कच्चा मकान अचानक भरभराकर गिर गया। हादसे के समय मकान के भीतर आराम कर रहे तीन लोग मलबे में दब गए। उनकी चीख-पुकार सुनकर मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस ने तत्काल रेस्क्यू अभियान चलाया और करीब 20 मिनट की मशक्कत के बाद उन्हें बाहर निकाला गया। प्राथमिक उपचार के बाद तीनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें सीएचसी जसपुरा से जिला अस्पताल, बांदा रेफर कर दिया गया।
घटना में घायल लोगों की पहचान 65 वर्षीय अनुरुद्र सिंह पुत्र रामगोपाल, उनका 14 वर्षीय नाती नैतिक पुत्र शिवप्रकाश, और 50 वर्षीय साला शिवमंगल सिंह पुत्र बंशगोपाल (निवासी बेलगांव) के रूप में हुई है। नैतिक सरस्वती शिशु मंदिर, जसपुरा में कक्षा सात का छात्र है।
घटना के बारे में घायल अनुरुद्र सिंह ने बताया कि मकान कच्चा था और उसके ऊपर एक अटारी बनी हुई थी। हादसे के समय तीनों मकान के पटनेर (कमरे) में लेटे हुए थे, तभी अचानक मकान ढह गया और वे मलबे में दब गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अनिल कुमार अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और रेस्क्यू कार्य शुरू किया।
स्थानीय लोगों की मदद से तीनों को बाहर निकालकर एम्बुलेंस से सीएचसी जसपुरा पहुँचाया गया, जहाँ प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल बाँदा के लिए रेफर कर दिया।
घटना की जानकारी मिलते ही पैलानी नायब तहसीलदार वेद प्रकाश व लेखपाल शिवनरेश भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, यदि समय रहते राहत कार्य शुरू न हुआ होता, तो बड़ा हादसा हो सकता था।
लेखपाल शिवनरेश ने बताया कि घटना की रिपोर्ट तैयार कर ली गई है और नियमानुसार पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता प्रदान की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
