
नई दिल्ली, 18 नवंबर (Udaipur Kiran) । दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की इंटर-स्टेट सेल यूनिट ने छह साल से फरार चल रहे कुख्यात डकैत सरफ़राज उर्फ सोनू (38) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपित 2011 में हुई एक डकैती के मामले में दोषी करार दिया जा चुका है और उसके खिलाफ चोरी, लूट व डकैती के कुल 7 संगीन मामले दर्ज हैं।
क्राइम ब्रांच के पुलिस उपायुक्त आदित्य गौतम ने मंगलवार को बताया कि सरफराज को 14 अगस्त को मंडोली जेल से दो सप्ताह की फरलो पर छोड़ा गया था, लेकिन वह तय समय पर वापस नहीं लौटा और तब से लगातार फरार था। फरारी के दौरान वह पहले बिहार के अपने गांव सहर्षा में छिपा रहा, इसके बाद कोलकाता चला गया, जहां उसने बैटरी रिक्शा चलाकर गुजारा किया। अगस्त 2025 में वह चोरी-छिपे फिर दिल्ली लौट आया और शकूर बस्ती में रहने लगा।
पुलिस उपायुक्त ने बताया कि क्राइम ब्रांच की इंटर-स्टेट सेल ने आरोपित की तलाश में निरंतर निगरानी बनाए रखी। एएसआई सुरेश गुप्ता ने सूचना को पुख्ता कर 14 नवंबर को टीम के साथ शकूर बस्ती में दबिश दी और आरोपित को गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार, सरफ़राज के खिलाफ चोरी, लूट और डकैती जैसे कुल 7 गंभीर मामले दर्ज हैं। वह आदतन अपराधी है।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी