हमीरपुर, 10 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के सुमेरपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत उजनेड़ी के दलित बाहुल्य मुहाल में बुधवार को खनिज निधि से बन रहे सीसी मार्ग का निर्माण गांव के दबंग द्वारा रुकवा देने से ग्रामीणों में आक्रोश है। लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग कर रहे दलित समाज के लोग अब पुलिस व प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहे हैं।
ग्रामवासियों लाल कुंवर, कलावती, भूरी, मीना, छोटेलाल, रामबाबू, संतोष, रामचंद्र, चंद्रकली, प्रेमादेवी, पूजा, सुरेंद्र, राहुल, विपिन कुमार, बालकिशन सहित कई लोगों ने ललपुरा थानाध्यक्ष को शिकायती पत्र सौंपा। ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान रविशंकर वर्मा ने नमामि गंगे योजना के तहत इंटरलाकिंग मार्ग का निर्माण कराया था। समय बीतने पर इंटरलाकिंग खराब हो गई। अब खनिज निधि से सीसी मार्ग का निर्माण शुरू हुआ था, लेकिन दबंग सुरेंद्र सिंह ने यह कहकर निर्माण कार्य रुकवा दिया कि यह जमीन उसकी है और यहां कोई निर्माण नहीं होगा। ग्रामीणों का दावा है कि जमीन सुरेंद्र सिंह की नहीं है और वह दबंगई दिखाकर विकास कार्य को बाधित कर रहा है। उनका कहना है कि यदि निर्माण कार्य दोबारा शुरू नहीं हुआ तो उन्हें आने-जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ेगा।
पूर्व प्रधान रविशंकर वर्मा ने भी आरोप की पुष्टि करते हुए बताया कि सुरेंद्र सिंह ने करीब एक दशक पूर्व यह जमीन गांव के अन्य लोगों को बेच दी थी। वर्तमान में उस पर कई लोग काबिज हैं। ऐसे में उसका दावा पूरी तरह निराधार है। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष से हस्तक्षेप की मांग की। इस पर थानाध्यक्ष अनूप सिंह ने शिकायत की जांच कर दोषी के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि ग्रामीणों को भरोसा दिलाया कि निर्माण कार्य को रोका नहीं जाने दिया जाएगा और शीघ्र ही कार्य शुरू कराया जाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
