Uttar Pradesh

बिजनाैर में अलग-अलग जगहाें से पकड़े गए दाे गुलदार

पिंजरे में कैद गुलदार

बिजनौर, 20 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में बिजनाैर जिले के नजीबाबाद क्षेत्र में वन विभाग के लगाए गए पिंजरे में दाे गुलदार कैद हाे गए हैं। मौके पर डिप्टी रेंजर महिपाल और वन दरोगा रोहित राय समेत अन्य स्टाफ मौजूद था।

सामाजिक वानिकी वन रेंजर रामकुमार ने शनिवार काे बताया कि नजीबाबाद क्षेत्र में वन विभाग ने दो गुलदारों को पिंजरे में पकड़ने में सफलता हासिल की है। पहला गुलदार कौड़िया रेंज के गांव परमावाला में और दूसरा साहनपुर रेंज के गांव प्रेमपुरी में पकड़ा गया है।

नजीबाबाद क्षेत्र में अब तक कुल तीन गुलदार पकड़े जा चुके हैं, जिन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ा जाएगा। विभाग का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा। नजीबाबाद डीएफओ अभिनव राज ने बताया कि पकड़े गए गुलदारों का मेडिकल परीक्षण किया जा रहा है। इसके बाद इन्हें सुरक्षित जंगलों में छोड़ा जाएगा।

उल्लेखनीय है कि जिले में गुलदारों के हमलों से अब तक सवा दो वर्ष में 35 लोगों की जान जा चुकी है। सैकड़ों लोग इन हमलों में घायल हुए हैं। इन्हें पकड़ने के लिए हाल के दिनाें में किसान यूनियन अराजनैतिक संगठन ने नजीबाबाद व बिजनौर डीएफओ कार्यालय पर अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन किया था।

————–

(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र

Most Popular

To Top