
जालाैन, 13 सितंबर (Udaipur Kiran) । ई-रिक्शा की बैटरियां चुराने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है। दोनों शातिर बदमाश बताये गये हैं। पुलिस ने उनके पास से देशी तमंचा, लोहा काटने का ब्लेड व प्लास भी बरामद किया है।
शनिवार को पुलिस अधीक्षक डा. दुर्गेश कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों की पुलिस को काफी समय से तलाश थी। आज दोनों कोतवाली पुलिस के हत्थे चढ़ गये। इनके नाम ताज खां निवासी कांशीराम कालाेनी ब्लाक नं. 1 उरई और कन्हैया निवासी उमरारखेरा उरई बताये गये हैं। वहीं, ताज खां पर पहले से दो मुकदमें और कन्हैया पर चार मुकदमें दर्ज हैं। इनके कब्जे से रिक्शा की बैटरी के दो नग, एक देशी तमंचा 315 बोर, एक कटर और बेलचा व प्लास बरामद हुआ है। दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
