जलपाईगुड़ी, 29 अक्टूबर
(Udaipur Kiran) । शहर संलग्न सेवाग्राम इलाके में खाद्य विभाग का सामान सप्लाई करने वाले एक ट्रक ने साइकिल चालक को टक्कर मार दी। जिससे साइकिल चालक की मौत हो गई। मृतक का नाम निर्मल चंद्र है।प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार सुबह नौआपाड़ा इलाके के रहने वाले निर्मल चंद्र काम के लिए घर से निकले थे। तभी खाद्य विभाग का सामान सप्लाई करने वाले एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद शव कुछ देर तक सड़क पर पड़ा रहा। बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर कर चालक को हिरासत में ले लिया है। पुलिस पूरी घटना की जांच कर रही है।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार