
प्रयागराज,01 सितम्बर (Udaipur Kiran) । उप्र के प्रयागराज जिले की साइबर क्राइम थाने की पुलिस टीम ने सोमवार को पीड़िता के खाते में ऑनलाइन धोखाधड़ी के बाहर लाख रूपए वापस कराया। यह जानकारी पुलिस उपायुक्त गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत ने दी।
उन्होंने बताया कि साइबर थाना प्रयागराज में वर्ष 2024 में धारा 319(2),318(4) भारतीय न्याय संहिता व 66(सी)/66(डी) आ.ई.टी. एक्ट के तहत करछना की रहने वाली एक महिला की तहरीर पर 27 लाख रुपये की साइबर ठगी का मुकदमा दर्ज किया गया था। इस मामले में साइबर क्राइम पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए बैंक व अन्य ऑनलाइन पेमेन्ट प्लेटफार्म से सम्पर्क करते हुए आनलाइन धोखाधड़ी से निकाले गए 12,00,000 रूपये होल्ड करके वादी के खाते में सोमवार को वापस कराया।
उन्होंने बताया कि क्रिप्टोकरेंसी में निवेश के नाम पर प्रयागराज के करछना थाना क्षेत्र की रहने वाली एक महिला से अज्ञात व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन 27 लाख रूपए की ठगी कर ली गई थी। पीड़ित महिला ने सोमवार को साइबर थाने में पहुंची और पुलिस के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई देते हुए धन्यवाद दिया।
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
