Haryana

पलवल : टेलीग्राम टास्क के नाम पर ठगी, साइबर क्राइम पुलिस ने दो आरोपी दबोचे

पलवल, 19 जून (Udaipur Kiran) । जिले की साइबर क्राइम पुलिस ने टेलीग्राम पर टास्क के नाम पर की जा रही ऑनलाइन ठगी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इस मामले में दो आरोपी पहले ही जेल भेजे जा चुके हैं। पुलिस ने हाल ही में पकड़े गए दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

साइबर क्राइम थाना प्रभारी नवीन कुमार ने गुरूवार को जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और बैंक लेनदेन के आधार पर कार्रवाई करते हुए राजस्थान के सीकर जिले के नांगली गांव से नरेंद्र कुमार उर्फ वीरू और जोधपुर से राकेश भादू को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपियों को 17 जून को गिरफ्तार किया गया। 13 मार्च 2025 को इस मामले में एनसीआर पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई गई थी। पीड़ित ने बताया कि उसे टेलीग्राम पर गूगल मैप रेटिंग करने का टास्क दिया गया था।

शुरुआत में आरोपियों ने छोटी-छोटी रकम भेजकर पीड़ित का विश्वास जीता और फिर धीरे-धीरे उसे फीनो पेमेंट्स बैंक और बैंक ऑफ महाराष्ट्र के खातों में कुल तीन लाख जमा करवाने के लिए मजबूर किया।

इस मामले में पुलिस ने पहले 31 मई को झुंझनू से अनूप सिंह बतरा और अमित यादव को गिरफ्तार किया था। अब तक इस मामले में कुल चार आरोपी जेल भेजे जा चुके हैं।

साइबर थाना प्रभारी ने लोगों से अपील की है कि वे टेलीग्राम, व्हाट्सएप या किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर मिलने वाले टास्क या इनाम जैसे प्रलोभनों से सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध लेनदेन की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।

(Udaipur Kiran) / गुरुदत्त गर्ग

Most Popular

To Top