Chhattisgarh

रायपुर के चैंबर भवन में व्यापारियों की साइबर कार्यशाला आज

साइबर कार्यशाला,प्रतीकात्मक चित्र

रायपुर 4 जुलाई (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और रायपुर पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वाधान में आज शुक्रवार को चेंबर कार्यालय-चै. देवीलाल व्यापार उद्योग भवन, बाम्बे मार्केट, रायपुर में दोपहर 3.30 बजे से शाम 5.00 बजे तक व्यापारियों को साइबर अपराधों से बचाने हेतु एक विशेष साइबर जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में संदीप मित्तल, एडिशनल एसपी, रायपुर क्राइम ब्रांच, उपस्थित रहेंगे।

इस महत्वपूर्ण कार्यशाला का उद्देश्य व्यापारियों को वर्तमान साइबर खतरों और उनसे सुरक्षित रहने के उपायों के बारे में शिक्षित करना है। कार्यक्रम में साइबर सिक्योरिटी एक्सपर्ट महेंद्र सिंह राजपुत, साइबर एक्सपर्ट ए आई चिंतामणी साहू एवं साइबर एक्सपर्ट फ्राड नितेश राजपूत द्वारा साइबर अपराधों के विभिन्न रूपों, ऑनलाइन धोखाधड़ी से बचने के तरीके और डिजिटल लेनदेन को सुरक्षित बनाने के तरीकों पर विस्तार से चर्चा की जाएगी।

(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल

Most Popular

To Top