
मीरजापुर, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले में साइबर अपराधियों ने आंगनबाड़ी का पोषण टेकर बनकर फोन किया और कई लाभार्थियों को जाल में फंसाकर उनके खाते से पैसे उड़ा लिए। बुधवार दोपहर लगभग दो बजे हुई इस घटना से लोगों में दहशत का माहौल है।
मिली जानकारी के अनुसार, रोशनहर गांव की आंगनबाड़ी कार्यकर्ती संगीता देवी को एक कॉल आया। फोन करने वाला खुद को पोषण टेकर, मीरजापुर बता रहा था। योजनाओं और पोषण कार्यक्रम की जानकारी लेने के बहाने उसने संगीता देवी से कई लाभार्थियों के नंबर जुटा लिए और उन्हें कॉल कर जानकारी लेने लगा। इसी दौरान कई खातों से पैसे कटने लगे।
बताया जा रहा है कि रोशनहर गांव के मनीष यादव के खाते से लगभग 89 हजार रुपये और भगवान दास के खाते से 34 हजार रुपये गायब हो गए। इसी तरह महुली और मानिकपुर गांव में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मोबाइल पर फोन आने के बाद लाभार्थियों के खातों से रकम कटने की शिकायत सामने आई हैं।
पीड़ित लोगाें ने अहरौरा थाने पहुंचकर पुलिस को घटना से अवगत कराया। थाना प्रभारी अजय सेठ ने गुरुवार काे बताया कि मामले की जांच की जा रही है। साइबर सेल को भी अलर्ट कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
