धर्मशाला, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । ऑनलाइन इन्वेस्टमेंट फ्रॉड के करीब 10 मामलों में संलिप्त ऑनलाइन शातिरों की तलाश को नॉर्थ रेंज साइबर थाना धर्मशाला ने अलग अलग टीमों का गठन किया है। यह टीमें ठगी करने वाले शातिरों की तलाश में राजस्थान व हरियाणा के मेवात का दौरा करेंगी। जानकारी के अनुसार साइबर थाना में वर्ष 2024 व 25 में इन्वेस्टमेंट फ्रॉड से संबंधित 10 मामलों की जांच को लेकर साइबर थाना की ओर से टीमें गठित की गई हैं। जिन्हें जल्द ही इन बाहरी राज्यों को भेजा जाएगा।
गौरतलब है कि इस साल बड़े मामलों के तहत जुलाई में धर्मशाला के साथ लगते सिद्धबाड़ी क्षेत्र में रहने वाले राजस्थान के सेवानिवृत्त अधिकारी से 94.30 लाख रुपये की ठगी हुई थी। ऑनलाइन शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट करने को लेकर हुई इस ठगी में पूर्व अधिकारी ने शातिरों के खाते में यह राशि नौ से 10 किस्तों में डाली थी। इसके साथ ही हाल ही में बीते सितम्बर माह में शातिरों ने ऑनलाइन ट्रेडिंग में दोगुने मुनाफे का झांसा देकर सेवानिवृत्त बैंक अधिकारी से एक करोड़ की ठगी की थी।
उधर, इस बारे में नोर्थ रेंज साइबर थाना धर्मशाला के ए.एस.पी. प्रवीण धीमान ने बताया कि बाहरी राज्यों से ठगी के शातिरों के तार जुड़ने के बाद टीमों को भेजा जा रहा है, ताकि इन मामलों में संलिप्त ऑनलाइन शातिरों पर शिकंजा जा सके।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
