
शिकायत पर तत्परता से कार्रवाई कर मीरजापुर पुलिस ने दिलाई राहत, पीड़ित ने जताया आभार
मीरजापुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के मीरजापुर जिले की थाना कोतवाली कटरा की साइबर क्राइम टीम ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के शिकार एक व्यक्ति के 35 हजार रुपये की रकम वापस दिलाने में सफलता हासिल की है।
आगरवाल काॅलाेनी निवासी पीड़ित कृष्णानंद यादव ने 8 अक्टूबर को राष्ट्रीय साइबर अपराध रिपोर्टिंग(एनसीआरपी) पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई थी कि उनके क्रेडिट कार्ड से चार बार में कुल 55 हजार रुपये रुपये धोखाधड़ी कर निकाल लिए गए हैं। इस मामले का संज्ञान में लेकर क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में साइबर सेल थाना कोतवाली कटरा की टीम ने जांच शुरू की। टीम की तेज कार्रवाई करते हुए पीड़ित की 35 हजार रुपये की राशि को होल्ड कराते हुए उसे उसके खाते में सफलतापूर्वक वापस कराया।
धनराशि वापस मिलने पर पीड़ित कृष्णानंद यादव ने साेमवार काे थाना कोतवाली कटरा पहुंचकर पुलिस के उच्चाधिकारियों व साइबर सेल टीम का आभार व्यक्त किया और उनकी सराहना की। इस कार्रवाई में थानाध्यक्ष बैद्यनाथ सिंह और प्रभारी साइबर सेल कृष्णकांत त्रिपाठी की महत्वपूर्ण भूमिका रही। मीरजापुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि किसी भी साइबर फ्रॉड की स्थिति में तुरंत एनसीआरपी पोर्टल या हेल्पलाइन नंबर 1930 पर संपर्क करें।
—————–
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा