
भागलपुर, 15 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । साइबर फ्रॉड तकनीक से पीड़ित के बैंक अकाउंट में लिंक मोबाईल नम्बर बदलकर पीड़ित के अकाउंट से रकम उड़ानेवाले साइबर फ्रॉड को मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) से गिरफ्तार किया गया है। उक्त आशय की जानकारी बुधवार को एसएसपी कार्यालय से दी गई।
बताया गया कि बीते 18 अक्टूबर को शिकायतकर्ता जर्नादन प्रसाद सिंह पिता स्व राधे सिंह ग्राम-फुलका गुमटी पो-जमालपुर थाना-जमालपुर जिला-मुंगेर (तत्कालिन क्षेत्रीय योजना पदाधिकारी, भागलपुर प्रमंडल भागलपुर) के द्वारा लिखित आवेदन के आधार पर साइबर थाना भागलपुर में मामला पंजीकृत किया गया था।
साइबर धोखाधड़ी करने वाले अभियुक्त के द्वारा साइबर फ्रॉड तकनीक से पीड़ित के बैंक अकाउंट से लिंक रजिस्टर्ड मोबाईल नम्बर बदल कर कुल-2,04,904/- रू की अवैध निकासी कर लिया गया था। उक्त अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए वरीय पुलिस अधीक्षक भागलपुर के निर्देशन में पुलिस अधीक्षक नगर भागलपुर के निगरानी तथा पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष, साईबर थाना भागलपुर के नेतृत्व में एक टीम को गठित किया गया था।
गठित टीम के द्वारा छापामारी के क्रम में अवैध निकासी की गई राशि का ट्रांजैक्शन आई०डी० (आई०पी०) डिटेल्स एवं अन्य साक्ष्यों के आधार पर घटना में शामिल अभियुक्त शाहिन एसके पिता-गोलम एस के पता-हरिहरपारा, श्रीपुर थाना-हरिहरपारा जिला-मुर्शिदाबाद (पश्चिम बंगाल) को गिरफ्तार कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्त से इस घटना में अन्य व्यक्ति शामिल होने के संबंध में भी पुछताछ किया जा रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
