
गौतमबुद्ध नगर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । थाना सेक्टर 39 क्षेत्र के सेक्टर 99 स्थित सोसाइटी में रहने वाले बुजुर्ग अधिवक्ता के खाते से अज्ञात साइबर अपराधियों ने 1.78 लाख रुपया ऑनलाइन निकाल लिया। घटना की रिपोर्ट अधिवक्ता की बेटी ने बीती रात को थाना सेक्टर 39 में दर्ज कराई है।
थाना सेक्टर 39 के प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि नूपुर शुक्ला ने बीती रात थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके पिता विजय कुमार शुक्ला के साथ अज्ञात साइबर अपराधियों ने धोखाधड़ी की तथा उनके खाते से यूपीआई के माध्यम से ऑनलाइन 1.78 लाख रुपया निकाल लिया।
पीड़िता के अनुसार उनके पिता एक वरिष्ठ नागरिक और अधिवक्ता हैं। एक व्यक्ति ने उनको फोन किया तथा कहा कि वह शर्मा जी का बेटा है। संजोग से उनके पिता के पास शर्मा उपनाम वाला एक ग्राहक था। जो हाल ही में उनसे मिलने आया था। जिसके कारण उन्हें कॉल करने वाले की पहचान पर विश्वास कर लिया। फोन करने वाले ने शुरुआत में कहा कि उनके पिता की ओर से 3 हजार रुपए भेजने को कहा गया है। कुछ देर बाद फोन करने वाले ने कहा कि 3 हजार की बजाए 30 हजार रुपए ट्रांसफर हो गए हैं। उसने उसका स्क्रीनशॉट भेजा। उसके पिता ने विश्वास करके उसे 27 हजार रुपए वापस कर दिया। उसके बाद उसने उन्हें अपने जाल में फंसा लिया, तथा उनके खाते से 1.78 लाख रुपया निकल लिया। उन्होंने बताया कि शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
