CRIME

साइबर अपराधियाें ने महिला समेत तीन लोगों से 84 लाख रुपये ठगे

प्रतीकात्मक छवि

गौतम बुद्ध नगर, 01 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के जनपद गौतम बुद्ध नगर में साइबर अपराधियाें ने एक बुजुर्ग महिला समेत तीन लाेगाें से करीब 84 लाख रुपये की ठगी कर ली। इस मामले में रविवार काे पीड़ितों ने थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

पुलिस उपायुक्त साइबर क्राइम प्रीति यादव ने साेमवार काे बताया कि बुजुर्ग महिला सरला देवी ने थाना साइबर क्राइम में रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि उनके माेबाइल पर 18 जुलाई को एक काॅल आया। काॅल करने वाली ने खुद को एयरटेल की अधिकारी नेहा शर्मा बताते हुए कहा कि वह हेड ऑफिस से बोल रही है। उनके घर में लगे एयरटेल के नंबर का इस्तेमाल जुआ और ब्लैकमेलिंग जैसी गतिविधियों में किया गया है। इसी दाैरान उसने युवक संजय से बात करायी जाे खुद काे मुंबई क्राइम ब्रांच का एसीपी बताते हुए उन्हें गिरफ्तारी वारंट के नाम पर धमकाया। उसने बुजुर्ग महिला से कहा कि उनके फोन का इस्तेमाल ऑनलाइन जुआ और पहलगाम हमले के आतंकवादियों को फंडिंग सहित विभिन्न मदों में किया गया है। अगर गिरफ्तारी से बचना चाहती है ताे उनके बताए गये खाताें में रकम ट्रांसफर कर दें। पीड़ित सरला ने अपराधियाें के बताए गए विभिन्न खातों में करीब 43 लाख 70 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिए। आरोपी उनसे 15 लाख रुपये की और मांग कर रहे हैं। महिला को जब शक हुआ तो उन्होंने एक वकील से बात की ताे पता चला कि उनके साथ साइबर ठगी हाे गई।

वहीं, सेक्टर 75 में रहने वाले यीशु मित्तल ने भी थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है जिसमें उन्हाेंने बताया कि एक व्यक्ति ने उन्हें 28 अगस्त को फोन किया और कहा कि वह उनके पिता की दोस्त बोल रहे हैं। आपके पिता के खाते में कुछ रकम भेजनी थी। आप अपना खाता बता दो। आरोपी ने उन्हें अपने जाल में फंसाकर उनके खाते में कुछ रकम भेजी और कहा कि आपके खाते में गलती से ज्यादा रकम चली गई है। वापस भेज दो। पीड़ित ने उसकी बात पर विश्वास करके उसके बताए गए खाते में 24 हजार 68 रूपये वापस भेज दिया। बाद में पता चला कि उनसे साइबर ठगी हुई है। इस संबंध में पीड़ित ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

इसी तरह साइबर क्राइम थाना में ग्रेटर नोएडा के शाहबेरी निवासी बुजुर्ग सूर्य मोहनधर ने बीती रात को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि दाे जुलाई को एक महिला ने वॉट्सऐप पर उनसे संपर्क किया। उसने खुद को एक कंपनी से जुड़ा हुआ और शेयर मार्केट का जानकार बताया। शुरुआत में महिला ने उन्हें शेयर खरीद-बिक्री के टिप्स दिए, जिससे कुछ मुनाफा भी दिखाया गया। इसी विश्वास में उन्होंने 21 जुलाई से 12 अगस्त के बीच करीब 40 लाख 50 हजार रुपये अलग-अलग बैंक खातों में जमा कर दिए। शुरुआत में वह केवल पांच हजार रुपये ही निकाल पाए। इसके बाद जब उन्होंने अपना पूरा फंड निकालने की कोशिश की तो महिला और उसके साथी ठगों ने 12 लाख से ज्यादा के मुनाफे पर 15 प्रतिशत सर्विस चार्ज मांगा। इस चार्ज के नाम पर दबाव बनाया जाने लगा तो पीड़ित को संदेह हुआ। पड़ताल में ठगी की बात सामने आई। इसके बाद जालसाजों ने अपने नंबर बंद कर लिए और पीड़ित को व्हॉट्सएप ग्रुप से भी बाहर कर दिया। पीड़ित ने साइबर ठगी की शिकायत की है। मामले काे संज्ञान में लेकर टीमें लगाई गई हैं।——————

(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी

Most Popular

To Top