
गौतमबुद्धनगर, 15 नवंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्धनगर जिले के थाना नॉलेज पार्क में एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात साइबर अपराधियों ने सोशल मीडिया पर उसका फर्जी अकाउंट बनाया है। वे लोग उसपर उसकी गंदी-गंदी फोटो अपलोड करके उसके बारे में अभद्र भाषा लिख रहे हैं। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
थाना नॉलेज पार्क के प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम कुंडली बांगर के रहने वाले एक व्यक्ति ने बीती रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि कुछ विदेशी नंबरों से उसके व्हाट्सएप पर धमकी भरे मैसेज और अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए संदेश आया। उनका आरोप है कि उन लोगों ने उनके नाम से एक इंस्टाग्राम पर फर्जी आईडी बनाया है, जिसपर उनकी गंदी-गंदी फोटो डाली जा रही है। उनके लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जा रहा है। पीड़ित के अनुसार आरोपित उसके फोन के कांटेक्ट लिस्ट के सभी नंबरों को हैक कर लिए हैं। पीड़ित के अनुसार उनकी पत्नी को भी आरोपित सोशल मीडिया पर संदेश दे रहे हैं तथा कह रहे हैं कि तुम्हारे पति के कई महिलाओं से अवैध संबंध हैं। वह दूसरे की पत्नियों के प्रति गंदी नजर रखता है। तुम उसे छोड़कर चली जाओ। थाना प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की शिकायत पर घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी