
लातेहार, 19 सितंबर (Udaipur Kiran) । सदर थाना क्षेत्र के कुलगड़ा गांव स्थित प्रज्ञा केंद्र में शुक्रवार की शाम ठगी करने पहुंचे एक ठग को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और बिजली के पोल में बांध कर धुनाई कर दी। ग्रामीणों ने आरोपित को पुलिस के हवाले कर दिया।
हालांकि पकड़े गए युवक के साथ आए अन्य दो युवक मौके से फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार प्रज्ञा केंद्र संचालक विक्की कुमार के पास तीन युवक पहुंचे और 50 हजार रुपये की निकासी करने की बात कही। संचालक ने कहा कि फिलहाल केवल 30 हजार रुपये ही उपलब्ध है। युवकों ने 30 हजार रुपये ही निकासी करवाने लगे।
प्रज्ञा केंद्र संचालक ने युवकों से आधार कार्ड की मांग की। आधार कार्ड मांगे जाने पर तीनों युवक आधार कार्ड दिखाने से मना करने लगे।
प्रज्ञा केंद्र संचालक जब कुछ ग्रामीणों को बुलाने लगा तो तीनों भागने लगे। भाग रहे युवकों में से एक युवक ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। ग्रामीणों ने उसे रस्सी से बांधकर धुनाई कर दी। पूछताछ में युवक के पास से बरामद आधार कार्ड से उसकी पहचान ओडिशा के पुरबकोटे, जाजापुर निवासी ऊल शीबा के रूप में हुई। उसने लोगों के बीच स्वीकार किया कि वे लोग साइबर अपराधी हैं और बाहर से आने वाले पैसों की निकासी ग्रामीण क्षेत्रों के प्रज्ञा केंद्रों से करते हैं। इधर, स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित को थाने ले गई। प्रभारी थाना प्रभारी रमाकांत गुप्ता ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है ।
दो माह पहले भी 1.20 लाख की हो चुकी है ठगी
स्थानीय लोगों ने बताया कि करीब दो माह पहले भी इसी गांव के दो प्रज्ञा केंद्रों से साइबर अपराधियों ने एक लाख 20 हजार रुपये की ठगी कर चुके हैं। उस समय एक प्रज्ञा केंद्र से एक लाख रुपये और दूसरे से बीस हजार रुपये की निकासी कर अपराधी फरार हो गए थे। साइबर अपराधियों ने शातिर तरीके से मोबाइल पर सिर्फ राशि आने का मैसेज भेजते हैं और पैसा लेकर फरार हो जाते हैं। जब बैंक का खाता चेक किया जाता है तो पैसा खाते में पहुंचती ही नहीं है। इस घटना के बाद से ही ग्रामीण सतर्क थे। इसी सतर्कता के कारण इस बार अपराधी को पकड़ा गया।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव कुमार
