Uttar Pradesh

साइबर अपराध जागरुकता, महिला सुरक्षा पर जोर

साइबर अपराध जागरुकता, महिला सुरक्षा पर जोर

राजकीय महाविद्यालय में मिशन शक्ति और सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

हाथरस, 14 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हाथरस में राजकीय महाविद्यालय कुरसंडा में मंगलवार को मिशन शक्ति और सड़क सुरक्षा पर एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस विभाग ने महिला सुरक्षा और साइबर जागरूकता पर जानकारी दी, साथ ही एक भाषण प्रतियोगिता भी हुई।

यह कार्यक्रम महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ. मृदुला गौतम के मार्गदर्शन में हुआ। कार्यक्रम प्रभारी और मिशन शक्ति प्रभारी डॉ. राधा शर्मा तथा सड़क सुरक्षा प्रभारी डॉ. नरेंद्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस की टीम ने छात्रों को हेल्पलाइन नंबरों और साइबर सुरक्षा के बारे में बताया। सड़क सुरक्षा विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में योगेश शर्मा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। माधवी गोयल द्वितीय और विशम्बर सिंह गोला तृतीय स्थान पर रहे। जागरूकता कार्यक्रम में डॉ. सत्यप्रिया बंसल, डॉ. डी. के. तोमर, प्रो. डी. के. गौतम, डॉ. नीरज उपाध्याय और डॉ. अनुराधा अग्रवाल ने भाषण प्रतियोगिता में निर्णायक की भूमिका निभाई।

—————

(Udaipur Kiran) / मदन मोहन राना

Most Popular

To Top